चतरा, जून 28 -- चतरा प्रतिनिधि गुरुवार को देर शाम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दौलत वर्मा के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने श्री वर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दौलत वर्मा ने जिले में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रभावी कार्य करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता, अनुशासित कार्यशैली एवं सौम्य व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर नवपदस्थापित जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी कौस्तव सरकार का भी स्वागत किया गया। अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देत...