ललितपुर, फरवरी 21 -- ललितपुर। पत्नी और बच्चे के साथ हंसते मुस्कुराते सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की स्कूटी में एक अनियंत्रित ट्रक ने नवीन गल्ला मण्डी के नजदीक टक्कर मार दी और उनकी उप डाकपाल पत्नी को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में महिला की मौत हो गयी और पिता पुत्र चोटिल हो गए। पलक झपकते खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पद पर तैनात कोतवाली सदर अन्तर्गत झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मण्डी के नजदीक एक ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चालीस वर्षीय अर्पित जैन बीती रात अपनी पत्नी सैंतीस वर्षीय उप डाकपाल सिम्मी जैन व पांच वर्षीय पुत्र अयांश जैन के साथ स्कूटी पर सवार होकर एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने झांसी बाईपास ...