सीतापुर, मई 21 -- सीतापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक कार्यों एवं विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार में सहयोग और दायित्वनिष्ठ कार्यशैली के चलते एडीजे नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एडीजे ने कहा कि एक कुशल, सक्रिय और संवेदनशील अधिकारी न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन करता है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करता है। लाल कमल द्वारा विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार में किया गया योगदान प्रशंसनीय ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...