पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अंगरक्षक के मानकों पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। आवेदनों के आधार पर निशुल्क, सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के प्रक्रम पर चर्चा की गयी। कुछ आवेदनों के आधार पर अंगरक्षक देने पर विचार किया गया। कुछ पूर्व पदाधिकारियों, राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा में कटौती करने का भी निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिए गए अंगरक्षकों की भी विस्तृत समीक्षा की। संबंधित पदाधिकारी की सूची को अद्यतन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने निर्देश दिया। बैठक में एसप...