लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।सोमवार को झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह लोहरदगा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। सुबह लोहरदगा पहुंचने पर रांची और लोहरदगा सीमा पर स्थित चट्टी में उनका जिला प्रशासन की ओर से सिविल एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने स्वागत किया। उन्हें काफिले के साथ जिला परिसदन लाया। मौके पर अंजना दास भी मौजूद रहीं। परिसदन में वह जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिला मुखिया संघ समेत गई संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिली।उनके मांगो पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बड़ी संख्या में संगठनों के लोगों ने उन्हें ज्ञापन और मांग पत्र भी समर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...