कानपुर, अगस्त 10 -- कानपुर। कानपुर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से तीसरी कानपुर जिला सीनियर और मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप 15 से 17 अगस्त के बीच आयोजित की जा रही है। चैम्पियनशिप मैनावती मार्ग श्री कृपा स्टेट स्थित नेट क्रशर बैडमिंटन अकादमी में खेली जाएगी। संघ के सचिव डीपी सिंह ने बताया कि चैम्पियनशिप में 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष आयु वर्ग तक में सीनियर और मास्टर्स खिलाड़ी खेलेंगे। खिलाड़ी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए संघ की वेबसाइट kdba.co.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। मास्टर्स वर्ग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी विजय दीक्षित से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...