दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन 10 से 12 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा इस खेल दिवस के माध्यम से हम छात्रों को खेल के महत्व को समझाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास में मदद करता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स शामिल हैं। स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और खेल भावना का आदर्श प्रस्तुत करेंगे। फोटो संख्या 25 वार्षिक खेल दिवस समारोह में भाग लेते स्कूल के बच्चे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...