दुमका, दिसम्बर 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका में वार्षिक खेल दिवस समापन का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता में आए प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी। समापन कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...