मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के नौ प्रखंडों में संकुल स्तर पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आज रविवार को दलित, महादलित, अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं बुनियादी महापरीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के सफल परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता मो. फारूख ने बताया कि अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रथम व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा आयोजित की गई...