रामगढ़, अक्टूबर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दीपावली खत्म होते ही लोक आस्था का पावन महापर्व छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। इसे लेकर छठ घाटों में लगातार सफाई अभियान जारी है। साथ ही रास्तों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा घाट को व्यवस्थित करने की योजना पर कार्य जारी है। बुधवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, कैंट सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह दामोदर घाट पहुंचे। इस दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जेसीबी लगाकर घाट जाने वाले रास्ते का एवं नदी में के साइड में साफ करवाया गया। राजीव जायसवाल ने तुरंत छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश से फ़ोन में बात किया। उन्होंने घाटों के चारों तरफ साफ-सफाई करने, नदी में जाने के लिए सुगम घाट का निर्माण करने, गहरे पानी मे श्रद्...