मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में सोमवार की रात एवं मंगलवार की सुबह हुई हल्की वर्षा से मंगलवार को मौसम खुशहावर बना रहा। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार, सदर प्रखंड में 6.02 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि जिले के सभी प्रखंडों में हल्की वर्षा हुई। मंगलवार की सुबह मुंगेर में हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई, जो दोपहर 12 बजे के आसपास फिर देखी गई। इसके बाद दिनभर मौसम शुष्क रहा और धूप भी निकली। इसके साथ ही पूर्वी दिशा से हल्की हवा चलती रही और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे उमस का आभास हुआ, लेकिन पूर्वी हवा के कारण अधिक गर्मी महसूस नहीं की गई। हल्की वर्षा, पूर्वी हवा और बादलों की मौजूदगी ने मौसम को प्रायः दिन भर खुशनुमा बनाए रखा। वायु गुणवत्ता सूचकांक, मुंगे...