भभुआ, मई 10 -- भभुआ। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। अफसर व कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीएम सावन कुमार ने कहा कि वह कर्मठ, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके निधन से जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका निधन पटना स्थित सवेरा अस्पताल में हुआ। फोटो-10 मई भभुआ- 16 कैप्शन- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निधन पर शनिवार को समाहरणालय में आयोजित शोकसभा में भाग लेते डीएम सावन कुमार व अन्य। शराब के नशे में चार आरोपित गिरफ्तार भभुआ। जिले के भभुआ व सोनहन थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में चार शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में सेमरा के मंटू कुमार, बहेरा के अटल कुमार, रतवार के मनीष कुमार व भभुआ वार्ड एक...