गोड्डा, अक्टूबर 15 -- गोडडा प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित सभागार में आनंद कुमार झा केंद्रीय प्रभारी नीति आयोग की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने पैक्सौं के जरिए गांवों का उत्थान, पैक्स का कम्प्यूटरीकरण,सहकारी समितियों को विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं से जोड़ना, सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों, उद्यमियों, कारीगरों और ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक सशक्तिकरण पर बल दिया । प्राथमिक सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के एजेंडे पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन सहकारी समितियों पर विशेष ध्यान देने के साथ जिले में सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों औ...