कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर देहात। जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी,डीएम कपिल सिंह ने बताया मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के द्वारा उ.प्र. सहकारी विकास बैंक लखनऊ की 323 शाखाओं के शाखा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 जनवरी,प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 6 फरवरी एवं सभापति व उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 17 फरवरी निर्धारित करते हुए 16 दिसंबर 2025 को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया था। जनपद में स्थित सहकारी विकास बैंक लिमिटेड का निर्वाचन प्रक्रिया कराई जाएगी। जनपद की सहकारी विकास बैंक लिमिटेड की शाखाओं के शाखा प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए निर्धारित तिथियों में संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...