बरेली, जुलाई 17 -- जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर और कनमन शाखा में हुए 1.79 करोड़ के घोटालेबाजों पर शिकंजा कस गया है। बुधवार को फरीदपुर और देवरनिया थाने की पुलिस जिला सहकारी बैंक से जांच रिपोर्ट में लगे साक्ष्यों की कॉपी ले गई। किसान सम्मान निधि और पेंशन के लाभार्थियों की रकम बंद खातों के जरिए हजम की गई थी। किसान सम्मान निधि, विधवा-वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन की रकम को 900 बंद खातों में जमा कराई गई थी। बंद खातों को लाभार्थियों के आधार कार्ड के जरिए केवाईसी की गई थी। जिला सहकारी बैंक के डीजीएम की जांच में मामले का खुलासा हुआ था। फरीदपुर और देवरनियां थाने में दस अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। बुधवार को दोनों थानों की पुलिस जिला सहकारी बैंक के जिला मुख्यालय पर पहुंची। डीजीएम की जांच रिपोर्ट का परीक...