मुजफ्फर नगर, मई 9 -- डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि. मु.नगर के चेयरमैन रामनाथ सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बैंक के कोर्ट रोड स्थित मुख्यालय पर वीरता और साहस के प्रतीक सिसौदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप की जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बैंक के सीईओ राजेश कुमार ने उपमहाप्रबन्धक राजीव कुमार चौधरी तथा समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चेयरमैन रामनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराण प्रताप का भाला उनकी वीरता और पराक्रम का प्रतीक है जो आज भी सिटी पैलेस के संग्रहालय में सुरक्षित रूप से प्रदर्शित है। बैंक सचिव राजेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान विजय आर्य, प्रधान कपिल राठी, प्रधान आशीष चौहान तथा मण्डल अध्यक्ष मोनू कुरथल तथा उपस्थि...