मथुरा, नवम्बर 12 -- जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक डैम्पियर नगर स्थित, बैंक मुख्यालय के सभागार में बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ऋण वितरण, वसूली, जमा निक्षेप, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड वितरण तथा सदस्यता महाअभियान-2, 2025 के प्रगति पर समीक्षा की गई। बैठक में तय किया गया कि बैंक के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाए और 17 दिन के अंदर बकाया जमा नहीं करें तो उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई कराई जाए। इसमें जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक ने बैंक की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2025 से अब तक 3141 नये बचत खाते खोले गये हैं, जिसमें से सदस्यता महाअभियान-2 के अन्तर्गत 2610 नये बचत खाते खोले गये हैं। अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐेसे समिति कर्मच...