मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस आयोजन में सभी कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा 8 तक के छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां देकर मंच को जीवंत कर दिया, वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अद्भुत तालमेल और साहस का परिचय देते हुए मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर लटकी हांडी फोड़कर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने छात्रों की प्रतिभा, टीम भावना और सांस्कृतिक जुड़ाव की सराहना की। कार्यक्रम में अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल, केजी कोऑर्डिनेटर शीतल गोयल और रश्मि रस्तोगी का विशेष योगदान रहा। उधर, एमजी पब्लिक स्कूल का प्रांगण में भी जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षाेल्ल...