अल्मोड़ा, फरवरी 19 -- राजस्व और बैंकों का रुपया दबाए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को एसडीएम भनौली ने करीब नौ लाख के बकाएदार की भूमि कुर्क की है। अब 20 फरवरी की कुर्क भूमि की नीलामी होगी। इन दिनों प्रशासन ने बकाएदारों से वसूली तेज कर दी है। इसके तहत एसडीएम भनौली एनएस नगन्याल ने बताया कि रविंद्र नाथ गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ निवासी दन्या के पास जिला सहकारी बैंक का आठ लाख चौरानबे हजार सात सौ इकतालीस रुपये बकाया है। लंबे समय से आरोपी ने बकाए की रकम जमा नहीं की है। नोटिस देने के बाद भी कोई किस्त जमा नहीं हुई। इस प्रशासन ने आरोपी की ग्राम सांगड स्थित 0.143 हेक्टेयर भूमि कुर्क करने का निर्णय लिया। इसकी कार्रवाई बुधवार को पूरी कर ली गई है। बताया कि भूमि की नीलामी 20 फरवरी को सांगड गांव में ही ...