बरेली, जुलाई 11 -- सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा के बाद कनमन ब्रांच में भी 48.81 लाख का घोटाला हुआ है। किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन की 48.81 लाख की सहकारी बैंक के प्रबंधक और पांच कैशियर ने हजम कर ली। सहकारी बैंक की इंटरनल जांच में घोटाला पकड़ा गया। सहकारी बैंक के अनुभाग अधिकारी सूरज सिंह ने शाखा प्रबंधक और पांच कैशियर के खिलाफ देवरनिया थाने में गबन का मुकदमा दर्ज करा दिया। सहकारी बैंक के फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ का गबन किया गया था। जांच में मामला पकड़ा गया। दो प्रबंधक और दो कैशियर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ गबन का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। फरीदपुर शाखा में गबन सामने आने के बाद महाप्रबंधक ने सभी 28 ब्रांच की जांच शुरू कर दी। कनमन ब्रांच में फरीदपुर जैसा ही घोटाला सामने आ गया। जांच में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विधवा पें...