मुरादाबाद, मार्च 22 -- शुक्रवार को लखनऊ में जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद के सभापति चौधरी विजय भान सिंह को कुशल नेतृत्व और व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद कोऑपरेटिव बैंक ने सेवा कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय भान सिंह ने पुरस्कार के बाद लोदीपुर राजपूत गांव में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि वह जब से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने हैं तब से मुरादाबाद की जिला सहकारी बैंक जिसमें संभल अमरोहा जिले भी आते हैं, पहले स्थान पर आ रही हैं। उनके अध्यक्ष बनने से पहले यह बैंक 8 करोड़ रुपये के घाटे में चल रही थी। अब यह बैंक 34 करोड रुपये के फायदे में चल रही है। उन्होंने बताया कि अब सहकारिता को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी है। चौधरी विजय भान सिंह ने बताया की पहले 10 लाख...