देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया- कसया जिला सहकारी बैंक लि. के प्रबन्ध कमेटी की बैठक सोमवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप मल्ल की अध्यक्षता में हुई। बैंक के सचिव प्यारे लाल ने सहकारी समितियों एवं बैंक की क्षमता बढ़ाने, कृषि ऋण वितरण एवं वसूली पर चर्चा की। इसमें बी-पैक्स के माध्यम से देवरिया एवं कुशीनगर के कृषकों को लाभान्वित करने के साथ-साथ, शासकीय योजनाओं में बैंक की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण सबसे सस्ते ब्याज दर पर कृषि हेतु दिया जा रहा है। बैंक द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 263 बी-पैक्स के माध्यम से कृषकों को अल्पकालीन फसली ऋण 4015.57 लाख, विविधिकरण ऋण मद 382.66 लाख, 287 बी-पैक्स को कैश एण्ड कैरी उर्वरक ऋण 1234.26 लाख, 11 वेतनभोगी समितियों क...