मुजफ्फर नगर, जून 25 -- मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक लि.प्रबंध कमेटी ने दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर बैंक की उपलब्धियों को गिनाया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने बताया कि बैंक का शुद्ध लाभ अब 1127.47 लाख रुपये से बढ़कर गत 31 मार्च 2025 में नौ करोड़ की बढ़ोत्तरी के साथ 2022.08 लाख हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक की कार्यशील पूंजी में भी वर्ष 2023 की तुलना में 614 करोड़ की वृद्धि हुई है। बैंक ने - मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना , युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बैंक ने गृह ऋण की सीमा 30 लाख से लेकर 70 लाख तक कर दी है। जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल के साथ चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह बुधवार को बैंक परिसर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बैंक में कई ऋण...