बुलंदशहर, जून 22 -- जिला सहकारी बैंक के साथ डाक विभाग, प्राधिकरण समेत अन्य विभाग में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग करने के टिप्स दिए गए। जिला सहकारी बैंक परिसर में अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, पूर्व सभासद सुनील शर्मा (टीटू), नमन कुमार आदि रहे। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा 100 योग आसनों पर पोस्टर प्रस्तुत किए गए। शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने किया। कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी ओएसडी डॉ. विनोद आदि रहे। खुर्जा में किड्स जूनियर प्ले स्कूल एवं डे केयर में अध्यापिका पूनम गोस्वामी, स्कूल डायरेक्टर नित्या सोलंकी ने बच्चों को योग का महत्व बताया। संचालन योग शिक्षक प्रवेश शर्मा ने किया। डाक अधीक्षक युवराज सिंह, जयमाला राणा, बबली चौधरी, सुनीता त्यागी आदि रहे।

हिंदी...