गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सर्व शिक्षा सभागार भवन में गुरुवार से स्पेशल शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हो गई। इस अवसर पर दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है। पहले दिन कुल 17 शिक्षकों की काउंसिलिंग संपन्न हुई। जबकि शुक्रवार को शेष 14 शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी प्रखंडों से डेटा ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। काउंसिलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे और अभ्यर्थियों के सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूरा करने का लक्ष्य है। ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। इसके लिए डीपीओ मुकेश कुमार, मध्याह्न भोजन डीपीओ बृजेश कुमार...