धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भाकपा माले का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन 11 और 12 अक्तूबर को एलसी रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित होगा। इसमें झारखंड और धनबाद की तमाम जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा होगी और आगे के संघर्ष की रणनीति तय होगी। यह कहना है सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का। विधायक गुरुवार को एलसी रोड में सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो और जिला सचिव बिंदा पासवान के साथ संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दे रहे थे। विधायक ने बताया कि सम्मेलन में जिले के लगभग 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ लाल झंडे को मजबूत करना, एके राय की विरासत को आगे बढ़ाना, मजदूर-किसान को संगठित करना और स्थानीयता, पुनर्वास, विस्थापन व रोजगार की लड़ाई को तेज करना...