महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के मंगलपुर स्थित एक मैरिज हाल में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के तत्वावधान में तैलिक साहू समाज के लोगों ने बैठक की। इस दौरान आगामी पांच अक्तूबर को सम्मेलन कराने एवं संगठन की मजबूती लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ टीम बनाकर गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करें और अपने तेली बिरादरी की उपेक्षा का सम्मेलन के माध्यम से चुनौतीपूर्ण जवाब दें। जिला संयोजक लालजी गुप्ता ने कहा कि पांच अक्तूबर को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज ही से ग्राम पंचायत से लेकर न्याय पंचायत तक को मजबूत करना पड़ेगा। ताकि समाज के हर व्यक्ति तक जन जागरण करके सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जा सके। राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारी के साथ लोगों को काम करना पड़ेगा। इस...