धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भाकपा माले धनबाद नगर कमेटी की बैठक रविवार को पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। अध्यक्षता नगर सचिव विजय कुमार पासवान कर रहे थे। बैठक में आगामी 11-12 अक्तूबर को होनेवाले जिला सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। जिला सम्मेलन के लिए धनबाद नगर कमेटी से 17 डेलीगेटों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। इसमें भूषण महतो, मोनाज अख्तर, जवाहर मांझी, ममता देवी, गुड्डू रजक, उमेश पासवान, गणेश दास, ममता देवी, सुरेश पासवान, बाबर अली, अशोक चटर्जी, अशोक पासवान, मानिक चंद नोनिया, धनेश्वर भुईंया और मनोहर राउत शामिल हैं। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक सह पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद पप्पू की देखरेख में डेलीगेट फार्म पूर्ण किया गया। उन्होंने सभी से समय पर सम्मेलन स्थल पहुंचने का आह्वान किया। बताया कि इस सम्मेल...