आदित्यपुर, अगस्त 4 -- आदित्यपुर। राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत समेत उपायुक्त और एसपी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों शोक संवेदना प्रकट की। शिबू सोरेन के निधन की खबर के बाद राजकीय शोक घोषित किया गया है। घोषणा के उपरांत उपायुक्त और एसपी कार्यालय के राष्ट्रध्वज को झुका दिया गया है। इधर समाहरणालय कक्ष में दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर के समक्ष अधिकारीगण एकत्रित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...