चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावशीलता पर गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजनाओं के सुगम क्रियान्वयन, लाभुकों तक समुचित लाभ पहुंचाने, जमीनी स्तर पर कार्यों की गति एवं लंबित बिंदुओं के समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने हंटरगंज एवं प्रतापपुर प्रखंड के सीडीपीओ को क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों तक योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में फेशियल रिकॉग्निशन आधारित ई-केवाईसी कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त न...