चतरा, जुलाई 29 -- चतरा प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति, जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों तथा लंबित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मातृ वंदना योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने हंटरगंज प्रखंड के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की, जबकि प्रतापपुर सीडीपीओ का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया। योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभुकों का फेशियल रिकॉग्निशन आधारित ई-केवाईसी सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त ने डीआईओ की अध्यक्षता में सीएससी मैनेजर, युआईडी-डीपीएम एवं इडीएम को शामिल करते हुए एक विशेष समिति गठित की है। समिति को साप्ताहि...