कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में चयनित 42 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में से सात केंद्रों का भौतिक सत्यापन सोमवार को हुई। यह सत्यापन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलता तिर्की द्वारा किया गया। सत्यापन के दौरान आधारभूत सुविधाओं का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। इसमें भवन केंद्र का संरचनात्मक स्थिति, छत, फर्श, वेंटिलेशन आदि की समीक्षा किया गया। शौचालय, स्वच्छ और चालू अवस्था व शौचालय की स्थिति, चापाकल, पीने योग्य जल की व्यवस्था की पुष्टि, बाल दीवार में लेखन शैक्षणिक, पोषण और जागरूकता संबंधित चित्र एवं संदेश, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल सामग्री की उपलब्धता, बाल विकास चार्ट व पंजी संधारण, बच्चों की उपस्थिति, पोषण वितरण और पूर्व-शिक्षा से संबंधित दस्तावेज, सत्यापन के दौरान भवन की स्थिति, चालू व स्वच...