जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक 20 सितंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे से होगी। उपायुक्त की ओर से जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। साथ ही उनसे 18 सितंबर के अपराह्न एक बजे तक अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। उसमें किस विभाग से समन्वय की आवश्यकता है, इसका उल्लेख करना है। बैठक में अंतर विभागीय समन्वय की कमी की वजह से लंबित योजनाओं पर विचार कर उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...