लातेहार, नवम्बर 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, आपूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग से बच्चों के बैंक खाते खोलने हेतु आधार निर्माण कार्य की स्थिति पूछी। इस पर विभाग की ओर से बताया गया कि आधार निर्माण के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है, जिसके लिए संबंधित पंचायत सेवक, संकुल साधन सेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को टैग किया गया है। 18 नवंबर से आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद...