लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को डीडीसी सभागार में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, आपूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, नगर पंचायत सहित सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय मद की राशि का उपयोग पारदर्शी ढंग से विद्यालय विकास एवं छात्रहित में ही हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय में राशि शिक्षकों के व्यक्तिगत खातों में पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ...