सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीसी ने कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत बीमार से पीड़ित लाभुकों को लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया। वही वित्तीय वर्ष 2023-24 में साइकिल वितरण योजना के तहत छुटे लाभुकों को साइकिल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सोना - सोबरन धोती-साड़ी योजना वितरण का राशि जमा करने का निर्देश केरसई बीडीओ को दिय। वहीं डीसी ने धोती साड़ी वितरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। साथ ही उन्होंने सभी राशन कार्ड में लाभुकों का ई-केवाईसी समय से पूर्ण करा...