गुमला, जुलाई 8 -- गुमला, संवाददाता । समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति,समस्याएं और समाधान पर मंत्रणा हुई। मौके पर डीडीसी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यों को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करें। उन्होंने प्रखंड और पंचायत स्तर पर नियमित बैठक आयोजित कर प्रगति की निगरानी एवं समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया। सतत निगरानी,समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन से ही जिले का समग्र विकास संभव है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की नियमित जांच, बिजली-पानी की व्यवस्था, निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बाधाओं पर चर्चा हुई। सभी बीडीओ और सीओ को दो दिनों में भूमि प्रतिवेदन देने के...