लखीसराय, जून 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन एवं जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने सबसे पहले बाढ़ की तैयारीयों से संबंधित समीक्षा बैठक किए। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र एवं उनको संचालित करने हेतु कर्मियों की स्थिति का समीक्षा किया गया एवं प्रतिवेदन अगली बैठक में उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया। सभी सीडीपीओ को अपने-अपने प्रखंडों में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान कर सूची तैयार करने को निदेश दिया गया। तटबंधों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में बालू भरे बैग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिले में उपलब्ध नावों ...