साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- उधवा। आवास योजना के जिला समन्वयक सुमित कुमार दुबे ने सोमवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार जिला समन्वयक दुबे ने पश्चिमी उधवा दियारा व पश्चिमी उधवा पंचायत में अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विगत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लंबित आवास,निर्माणाधीन आवास तथा पूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवास लाभुकों को यथाशीघ्र आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने तृतीय किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों के घर पहुंचकर एक सप्ताह के भीतर छत ढलाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर लाभुकों से राशि वापस ली जाएगी।मौके पर प्रखंड समन्वयक आवास संदीप कुमार...