कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा। उपायुक्त कोडरमा श्री ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों में 19, 21 एवं 22 जुलाई 2025 को विशेष राजस्व कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दूसरे दिन भी जिले के सभी अंचलों में शिविर आयोजित हुए, जिसमें 30 दिनों से अधिक समय से लंबित आपत्ति सहित एवं आपत्ति रहित दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन किया गया। इन शिविरों का आयोजन दाखिल-खारिज, निबंधन, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से संबंधित अन्य लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए जनहित में किया जा रहा है। आगामी 22 जुलाई 2025 को भी सभी अंचलों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपने राजस्व संबंधी मामलों का समाधान कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...