पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- पूर्णिया। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे सब जूनियर लीग मुकाबले में गैलेक्सी सब जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गैलेक्सी सब जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट खोकर 85 रन का स्कोर खड़ा किया। इनमें कोई भी बल्लेबाज दो अंकों का आंकड़ा नहीं छू सका। आरएनसीसी व्हाइट गोल्डसब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि और आनंद ने 2-2, चेतन और सुमित्रा ने 1-1 विकेट लिया। 86 रनों का पीछा करने उतरी आरएनसीसी सब जूनियर 17.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर बना लिया। गैलेक्सी सब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलजा ने 2 विकेट लिए, कोमल और सोहिल ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि को मिला। निर्णायक की भूमिका में मोनू और नशीम थे। स्कोरर की भूमिका में सत्यम और शिवम थे।

हि...