सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोहरे एवं कम दृश्यता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के वाहनों में अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे, ताकि रात्रि एवं धुंध के समय सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। इस जनहितकारी निर्णय के व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग आरडब्ल्यूडी, सिमरी बख्तियारपुर की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। समिति द्वारा उनके विरुद्ध अनुपस्थित र...