लातेहार, अप्रैल 27 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में एनएच 39 लातेहार से कुडू तक गड्ढे को भरने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिया गया। लातेहार से भाया तुबेद हेरहंज जाने वाले नवादा चौक तक सड़क की स्तिथि अत्यंत खराब है। जगह जगह गड्ढे बन गए है। डीवीसी के द्वारा क्षमता से अधिक वाहनों के परिचालन से सड़के ख़राब हो गयी हैं। इस संदर्भ में आरसीडी एवं डीवीसी को जल्द ही सड़क को क्षमता के अनुरूप ब्लैक टॉप कराने का एवं सभी जरुरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश दिया गया। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस संदर्भ में चर्चा कर दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें एवं सुरक्षा मानकों के पालन किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर...