पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य/सचिव के पोर्टल पर 83 प्रकरणों का गहनता से समीक्षा की गयी। जिला संचालन समिति द्वारा 69 प्रकरणों में कार्यवाही की जा रही है और अन्य 14 प्रकरणों चार्जशीट पर प्राप्त होने के बाद कार्यवाही कराने के डीएम द्वारा निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार, नोडल चिकित्साधिकारी डॉ.राजेश कुमार, सीओ सिटी, सहायक अभियोजन, अग्रणी शाखा प्रबंधक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...