लातेहार, जुलाई 10 -- लातेहार, संवाददाता। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की गई। बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण, टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदन का सत्यापन के उपरांत जिला शिक्षा स्थापना समिति से अनुमोदन के प्रस्ताव अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति द्वारा स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों की क्रमवार समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापित किया गया। साथ हीं कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...