साहिबगंज, अगस्त 29 -- साहिबगंज। जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में सेवानिवृत्ति शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति, जिला स्तरीय शिक्षक स्थानान्तरण, पीटीआर. अनुपालन, सेवा नियमिता सहित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समिति के समक्ष कुल नौ मामलों पर विचारोपरांत आवश्यक निर्णय लिए गए। डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग की प्रक्रियाएं पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जानी चाहिए , ताकि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों दोनों को लाभ मिल सके। उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षक स्थानान्तरण व सेवा संबंधी मामलों में पूरी संवेदनशीलता एवं निष्पक्षता के साथ कार्य किया जाए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विद्यालयों में निर्धारित पी...