भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता शिक्षा विभाग, बिहार ने शिक्षा सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सोमवार को हुए स्थानांतरण में भागलपुर जिला शिक्षा विभाग को तीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिले हैं। इसमें पवन कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडेय और विनय कुमार सुमन शामिल हैं। पवन कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), अमरेंद्र कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर और विनय कुमार सुमन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुंगेर के पद पर कार्यरत थे। उक्त तीनों को भागलपुर भेजा गया है। भागलपुर से डीपीओ देवनारायण पंडित को बांका का डीईओ, आंनद विजय को नालंदा के डीईओ और डीपीओ नितेश कुमार को जमुई डीपीओ की जिम्मेवारी के बाद पद खाली हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...