सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। वर्ष 2025 जिला शिक्षा विभाग के लिए यादगार सौगात लेकर आया। जिला स्थापना काल से लेकर अगस्त 2025 से जिला शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रशाखा कार्यालय विभिन्न जगहों पर सरकारी भवन से लेकर अलग-अलग भाड़े के निजीमकान में संचालित हो रहा था। शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के प्रयास से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट भवन बड़ी बाजार के पास विभाग का अपना तीन मंजिला जी:थ्री शिक्षा भवन वर्ष 2025 में बनकर तैयार हुआ। आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस नवनिर्मित शिक्षा भवन में इसी वर्ष एसएसए प्रशाखा को छोड़ डीईओ के अन्य सभी प्रशाखा कार्यालय एमडीएम, स्थापना, लेखा योजना, माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता आदि कार्यालय शिफ्ट हो गया। अब एक ही छत के नीचे जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के सभी प्रशाखा का कामकाज संचालित होने से समय के बचत के साथ ही कार्यसंस्कृति म...