बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- जिला शिक्षा भवन : अनहोनी का न्योता दे रहा जिला शिक्षा शिक्षा कार्यालय का जर्जर भवन, डरे-सहमे कर्मी कर रहे काम कर्मियों ने डीपीओ को दिया आवेदन, जर्जर भवन की समस्या का समाधान कराने की लगायी गुहार 3 साल पहले भवन निर्माण की मिली स्वीकृति, अधिकारी भूमि उपलब्ध कराने में रहे विफल चार करोड़ 9 लाख की लागत से बनाया जाना है जी-प्लस थ्री का जिला शिक्षा भवन फोटो : डीईओ ऑफिस 01 : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का समग्र शिक्षा कार्यालय की जर्जर छत, जहां से सोमवार को गिरा मलबा। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय का जर्जर भवन अनहोनी का न्योता दे रहा है। समग्र शिक्षा कार्यालय का भवन की जर्जरता ऐसी की कब छत का टुकड़ा गिर जाए कहना मुश्किल है। जबकि, जिला शिक्षा भवन का निर्माण कराने की तीन साल पहले विभाग ने स्वीकृति प्...