लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला झारोटेफ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार से मिलकर माध्यमिक शिक्षकों के लिए विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया। माध्यमिक शिक्षकों के लिए प्रखंड में डीडीओ कोड जारी करने की मांग की गयी, ताकि सुदूरवर्ती इलाके के शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी जमा करने और वेतन पाने में सुविधा हो। इसके अलावा प्रत्ये महीने की पहली तारीख तक वेतन भुगतान करने की मांग की गया। मौकेपर हीरा प्रसाद यादव द्वारा कहा गया कि कई शिक्षकों का बैंक में कर्ज है जिसका इएमआई फेल होने पर लाखों रुपया का नुकसान हो रहा है। आगे कहा गया कि सरकार द्वारा मातृत्व अवकाश रहते हैं । महिलाओं का वेतन भुगतान का आदेश जारी हो चुका है, परंतु डीईओ कार्यालय में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कई अन्य मांगों को भ...